Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. चौतरफा खरीदारी से बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 250 अंक बढ़ा, एक्सिस बैंक समेत ये शेयर 5% चढ़े

चौतरफा खरीदारी से बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 250 अंक बढ़ा, एक्सिस बैंक समेत ये शेयर 5% चढ़े

चौतरफा खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान सेंसेक्स 250 और निफ्टी 70 अंक चढ़ गया है।

Ankit Tyagi
Updated : June 29, 2017 12:01 IST
चौतरफा खरीदारी से बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 250 अंक बढ़ा,  एक्सिस बैंक समेत ये शेयर 5% चढ़े
चौतरफा खरीदारी से बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 250 अंक बढ़ा, एक्सिस बैंक समेत ये शेयर 5% चढ़े

नई दिल्ली। चौतरफा खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल (12:00 PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 31070 के स्तर पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक बढ़कर 9561 के स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी है और टॉप-5 तेजी वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 5 फीसदी, वेदांता, इन्फोसिस और टाटा स्टील 3 फीसदी उछल गए है यह भी पढ़े: यह भी पढ़े: एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग!

GST से पहले बाजार पर क्यों है दबाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ बिजनेस, प्राइवेट क्लाइंट वी के शर्मा का कहना है कि जिन टेडर्स ने बाजार में अगली सीरीज के अंदर लॉन्ग पोजिशन बनाई है उन्हें पोजिशन काटने की सलाह होगी। मौजूदा समय में बाजार में जो अनिश्चितताएं बनी हुई है वह जीएसटी को लेकर है। क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में कई तरह की अड़चने आएंगी और जब बाजार उन रुकावटों को लेकर पूरी तरह से स्थिर होगा तब बाजार में तेजी की उम्मीद होगी। लिहाजा कल के सत्र में निफ्टी 9400-9450 के स्तर पर बरकरार रहने की उम्मीद है। लेकिन निवेशकों को सलाह होगी कि अनिश्चितता भरे माहौल में मुनाफावसूली करें।यह भी पढ़े: Big News: 7वें वेतन आयोग की भत्‍तों पर सिफारिशों को सरकार ने दी मंजूरी, 47 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

जॉएंड्रे कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि जीएसटी के बाद आनेवाले 2 तिमाही मार्जिन के लिहाज से थोड़े दबाव भरे हो सकते है। जिसके चलते बाजार में हल्की सी गिरावट होने की संभावनाएं हो सकती है।

कंज्यूमर सेक्टर में मुनाफावसूली की सलाह
वी के शर्मा के अनुसार सातवें वेतन आयोग के तहत भत्तों की मंजूरी के सरकार के फैसले को बाजार पॉजिटीव नजरिये से लेगा। लेकिन इस वक्त बाजार के समक्ष दिक्कतें यह है कि जून सीरीज में कंज्यूमर सेक्टर में इतनी तेजी नहीं हुई जिसके चलते यह खबर शायद बाजार के लिए इतनी सकारात्मक ना हो जितनी होनी चाहिए थी। लिहाजा जिन निवेशकों ने छोटी अवधि का नजरिया रख कंज्यूमर सेक्टर में निवेश किया है वह मुनाफावसूली करें।यह भी पढ़े: HSBC ब्‍लैकमनी लिस्‍ट पर देश में हुई पहली कार्रवाई, ED ने जब्‍त किए चेन्‍नई के बिजनेसमैन के 1.59 करोड़ रुपए

अब क्या करें निवेशक
जॉएंड्रे कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि बाजार की गिरावट में एग्री सेक्टर में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी। टेक्नोलॉजी कंपनियों में छोटी आईटी कंपनियों में एनआईआईटी टेक, मास्टेक जैसे कंपनियों को अपने मार्जिन प्रोटेक्ट करने में ज्यादा आसानी होगी। फर्टिलाइजर सेक्टर में जीएसएफसी, चंबल फर्टिलाइजर में तेजी देखने को मिली है और अच्छे मानसून के चलते इनमें तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। इसमें आनेवाले कुछ तिमाही के नतीजे अच्छे रहने की संभावनाएं है। लिहाजा इसमें खरीदारी की जा सकती है। केएसबी पंप और शक्ति पंप दोनों ही स्टॉक्स रुलर ओरिएंटल है। हालांकि इनमें लिक्विडीटी ज्यादा नहीं होती लेकिन मौजूदा स्तर से जिस प्रकार से इनमें तेजी आई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में रुलर सेक्टर को लेकर सकारात्मक नजरिया बना हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement