नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले सुस्त संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है। फिलहाल (9:17 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 29384 पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक बढ़कर 9122 के स्तर पर है। यह भी पढ़े: म्युचूअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि
मौजूदा समय में बाजार की चाल को देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अगर अंतराष्ट्रीय बाजार के हालात ठीक ना हो तब भी उसका असर भारतीय बाजारों पर ज्यादा नहीं होगा। हालांकि मौजूदा समय में बाजार की गिरावट महज कंसोलेडेशन के कारण है ना कि मुनाफावसूली और किसी तरह का कोई डर। लिहाजा मौजूदा समय में बाजार में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी।
अब क्या करें निवेशक
मार्केट एक्सपर्ट सर्वेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि एनसीसी में 80-85 रुपए के स्तर पर अहम सपोर्ट बना हुआ था लेकिन एनसीसी अपने सपोर्ट लेवल के ऊपरी स्तर पर कारोबर करना में सक्षम रहा है जिसके चलते इसमें तेजी की पूरी संभावनाएं बनी हुई है। लिहाजा मौजूदा निवेशकों को इसमें बने रहने की सलाह होगी। बीते कुछ महीनों से अरबिदों फार्मा अंडरपरफॉर्म कर रहा है। अगर मौजूदा स्तर से 630 रुपए के स्तर को तोड़ता है तो इसमें शॉर्ट करने की सलाह होगी अन्यथा इसमें बने रहें। पेंट्स सेक्टर में एशियन पेंट्स में 15-20 रुपए की उछाल के लिए खरीदारी की जा सकती है। यह भी पढ़े: एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 8 पैसा कमजोर होकर 64.66 पर खुला