नई दिल्ली। मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर फिसल गए हैं। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर आ गए है। फिलहाल (11:50 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 30 हजार के नीचे फिसल गया है। फिलहाल सेंसेक्स 29868 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक गिरकर 9289 के स्तर पर है। #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न
दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा टूटा
मंगलवार के सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन दिन के कारोबार में बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयरों में हुई तेज बिकवाली के चलते सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर 30069.24 से टूटकर 29868 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर 9,352.55 से 80 अंक लुढ़क गई है।
यूटीआई म्युचुअल फंड के ईवीपी और सीनियर मैनेजर संजय डोंगरे का कहना है कि
नोटबंदी के बाद बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिला है। हालांकि कुछ कंपनियों के नतीजों पर इसका साफ असर दिखाई दिया। लेकिन आनेवाले समय में कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ पर 15-20 फीसदी तक की बढ़त देखने का अनुमान है लिहाजा लंबी अवधि में बाजार अर्निंग ग्रोथ के कारण इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। ऑटो एंसिलरी सेक्टर में सभी कंपनियों के वैल्यूएशन काफी तेजी से बढ़े हैं। जिसके चलते आनेवाले समय में 4-व्हीलर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ पर थोड़ा असर देखने को मिल सकता है।
अब क्या करें निवेशक
आनंद राठी के वीपी- इक्विटी एडवाइजरी सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में लॉर्जकैप बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी करने की राय होगी। लिहाजा एसबीआई, बैंक ऑफ बडौदा में कंसोलेडेशन का फायदा मिल सकता है। वहीं छोटे-मझौले बैंकिंग सेक्टर में फेडरल बैंक में खरीदारी करने की सलाह होगी।