Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 80 और निफ्टी 30 अंक उछला, अंबुजा सीमेंट का शेयर 8% चढ़ा

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 80 और निफ्टी 30 अंक उछला, अंबुजा सीमेंट का शेयर 8% चढ़ा

सोमवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स 80 और निफ्टी 30 अंक उछला

Ankit Tyagi
Updated on: May 08, 2017 9:30 IST
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 80 और निफ्टी 30 अंक उछला, अंबुजा सीमेंट का शेयर 8% चढ़ा- India TV Paisa
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 80 और निफ्टी 30 अंक उछला, अंबुजा सीमेंट का शेयर 8% चढ़ा

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। ऑटो, मेटल और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही, ACC के अंबुजा सीमेंट में विलय की खबरों के बाद सीमेंट सेक्टर की सभी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल (9:19 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक बढ़कर 29938 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक बढ़कर 9314 के स्तर पर है।

प्रकाशगाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि

निफ्टी में 9270 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी में 9270 का स्तर टूट जाता है तो फिर गिरावट बढ़ने की आशंका है। वहीं बैंक निफ्टी में 20500 पर अहम सपोर्ट देखने को मिल रहा है।

इन पर रहेगी नजर

भारती एयरटेल मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प और जी एंटरटेनमेंट के नतीजे बुधवार को आएंगे। एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नॉलजीज गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे। डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। वहीं, सरकार औद्योगिक उत्पादन के मार्च के आंकड़े शुक्रवार को जारी करेगी। मुद्रास्फीति आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अप्रैल के आंकड़े भी शुक्रवार को ही आएंगे। यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अब क्या करें निवेशक

क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी आशीष कुकरेजा का कहना है कि निवेशक छोटे-मझौले बैंक शेयरों से निकल जाए और बीओबी, एसबीआई पर दांव लगाएं। माइंडट्री का शेयर मौजूदा भाव पर आकर्षक लगता है, इसपर फंडामेंटल रुप से निवेश की सलाह होगी। हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर काफी स्ट्रेच हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद अब भी कुछ कंपनियों में निवेश के मौके हैं। हाउसिंग फाइनेंस में एलएंडटी फाइनेंस अच्छा लगता है, ये कंपनी हाउसिंग फाइनेंस में लगातार बढ़त बना रही है। ऐसी ही कुछ ब्रोकिंग कंपनियां भी अब हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। मोतालाल ओसवाल का शेयर काफी चल चुका है, लेकिन इसपर भी फोकस कर सकते हैं। हुडको के आईपीओ में अच्छे कमाई के मौके मिल सकते हैं, इसका वैल्युएशन भी ठीक-ठाक है, इस आईपीओ में जरुर पैसे लगाने की सलाह होगी। यह भी पढ़े: #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement