कोरोना वायरस के चलते भारतीय शेयर बाजार में उठा पटक का दौर जारी है। सोमवार को 2700 अंकों की बड़ी गिरावट देखने के बाद सेंसक्स की शुरुआत आज भी निराशाजनक रही। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 365 अंकों का गोता लगाया। वहीं थोड़ी देर बाद गिरावट और गहरा गई। और सेंसेक्स 530 अंकों तक लुढक गया और 30,859.52 पर पहुंच गया। लेकिन थोडी देर बार बाजार में रिकवरी देखी गई। फिलहाल 9.40 बजे 49.22 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 31,439.29 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई 27.40 अंकों की तेजी के साथ 9,224.80 अंकों के साथ ट्रेड कर रहा है।
कोरोना वायरस का डर सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजारों पर दिखाई दिया। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक का गोता लगाकर 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 757.80 अंक लुढ़क कर 9,197.40 अंक पर बंद हुआ। बाजार में इस बात की अटकलें हैं कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यहां भी रेपो दर में कमी किए जाने की मांग की जा रही है।