Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सत्र के आखिरी 10 मिनट में बाजार ने खोई तेजी, निफ्टी 9 अंक गिरकर 9607 पर बंद

सत्र के आखिरी 10 मिनट में बाजार ने खोई तेजी, निफ्टी 9 अंक गिरकर 9607 पर बंद

शेयर बाजार के लिए मंगलवार अमंगल रहा। सत्र के आखिरी 10 मिनट में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ।

Ankit Tyagi
Updated : June 13, 2017 15:39 IST
सत्र के आखिरी 10 मिनट में बाजार ने खोई तेजी, निफ्टी 9 अंक गिरकर 9607 पर बंद
सत्र के आखिरी 10 मिनट में बाजार ने खोई तेजी, निफ्टी 9 अंक गिरकर 9607 पर बंद

नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिए मंगलवार अमंगल रहा। सत्र के आखिरी 10 मिनट में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। आईटी, ऑटो और मेटल कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार पर दबाव देखने को मिला। वहीं, FMCG, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी से बाजार को सहारा मिला। अंत में BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंक बढ़कर 31103 के स्तर पर वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  9अंक गिरकर 9607 के स्तर पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका

अब आगे क्या

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि बाजार में आगे भी रोटेशनल करेक्शन आते रहेंगे, जिस दिन फाइनेंस, ऑटो और बैंकिंग जैसे बड़े सेक्टर में गिरावट आएगी, उस दिन इंडेक्स में भी गिरावट दिखाई देगी, लेकिन इस गिरावट के बाद बाजार दोबारा मजबूत होगा।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

निफ्टी के इन लेवल्स पर रहेगी नजर
प्रकाश गाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि मौजूदा स्तर से ऊपरी स्तर पर निफ्टी में रजिस्टेंस बना हुआ है। 9660-9670 के स्तर पर उतार- चढ़ाव की संभावनाएं अधिक है। हालांकि ऊपरी स्तर से तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि निफ्टी में निचले स्तर से सपोर्ट बना हुआ है।यह भी पढ़े: एक महीने में 70 फीसदी तक गिरे इन शेयरों के भाव, अब क्या करें निवेशक

अब क्या करें निवेशक
सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के CEO कुंज बंसल कहते है कि मौजूदा स्तर पर बैंकिंग शेयरों में निवेश किया जा सकता है। हालांकि, कई शेयर लाइफ हाई पर पहुंच गए है। ऐसे में फिलहाल सिटी यूनियन बैंक आकर्षक लग रहा है। सिटी यूनियन बैंक के मार्च तिमाही नतीजे अच्छे रहे है। डबल डिजिट में इनका एडवांस और नेट इंटरेस्ट इनकम का ग्रोथ अच्छा रहा है। फिलहाल ये शेयर प्राइस टू बुक 2+ पर है, इनका रिटर्न ऑन एसेट धीरे-धीरे सुधरकर 1.5-1.6 की तरफ आ रहा है। तो इस शेयर में मध्यम अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
SBI
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने SBI पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 385 रुपए से बढ़ाकर 393 रुपए का तय किया है। नोमुरा ने एसबीआई पर निवेश की सलाह कायम रखी है। यह भी पढ़े: Monsoon2017: मुंबई के बाद अब इन जगहों पर मानसून की दस्तक, अगले हफ्ते उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद

HDFC
HSBC ने HDFC पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 1628 से बढ़ाकर 1887 रुपए का तय किया है।

एक्सिस बैंक
सिटी ने एक्सिस बैंक पर लक्ष्य 600 रुपए प्रति शेयर का बरकरार रखा है।

पेट्रोनेट LNG
डॉएश बैंक ने पेट्रोनेट एलएनजी पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 550 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

KEC इंटरनेशनल
फिलिप कैपिटल ने केईसी इंटरनेशनल पर खरीद की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 295 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

इमामी
जैफरीज ने इमामी पर लक्ष्य 1111 से बढ़ाकर 1266 रुपए का तय किया है।

ऑयल एंड गैस सेक्टर
CLSA ने ऑयल एंड गैस सेक्टर पर अपनी राय देते हुए कहा कि HPCL का अधिग्रहण ONGC के लिए निगेटिव हो सकता है

FMCG सेक्टर
क्रेडिट सुइस ने एफएमसीजी सेक्टर पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोलगेट पर जीएसटी का सबसे ज्यादा असर दिखेगा। लेकिन आईटीसी, एचयूएल पर जीएसटी का ज्यादा असर नहीं दिखेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement