नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन के तेजी के साथ बंद हुए है। बैंकिंग, IT और FMCG शेयरों में खरीदारी लौटने से सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 122 अंक बढ़कर 29531 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख निफ्टी 43 अंक बढ़कर 9144 पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े: SC के फैसले से ऑटो कंपनियों को होगा 20-30 हजार करोड़ का नुकसान, जानिए अब क्या करेंगी कंपनियां
के आर चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के एमडी देवेन चोकसी का कहना है कि
चुनिंदा शेयरों और सेक्टरों में निवेश के अच्छे मौके हैं। बैंकिंग शेयर, ऑटो, ऑटो एंसिलरी और सीमेंट कंपनियों में लंबे नजरिए से पैसे लगाए जा सकते हैं। सरकार की नई पावर पॉलिसी से इलेक्ट्रिकल कलपुर्जे सप्लाई करने वाली कंपनियों को आगे अच्छा फायदा होगा जिनपर नजर रखने की सलाह होगी।
यह भी पढ़े: ऑटो कंपनियों को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल से देश में BS-III वाहनों की बिक्री पर लगाई रोक
अब क्या करें निवेशक
मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा का कहना है कि सीमेंट सेक्टर अच्छा लगता है, सभी सीमेंट शेयर काफी चल चुके हैं। अगले 3-4 साल के लिहाज से सीमेंट सेक्टर काफी अच्छा लगता है। सीमेंट शेयरों में गिरावट पर आने पर खरीदारी कर सकते हैं।