Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. फेड के फैसले से पहले सेंसेक्स 44 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, Idea समेत इन शेयरों में रही 10% तक की तेजी

फेड के फैसले से पहले सेंसेक्स 44 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, Idea समेत इन शेयरों में रही 10% तक की तेजी

मेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल (फेड) रिजर्व के ब्याज दरों पर होने वाले अहम फैसले से पहले सेंसेक्स 44 अंक और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated on: March 15, 2017 15:40 IST
फेड के फैसले से पहले सेंसेक्स 44 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, Idea समेत इन शेयरों में रही 10% तक की तेजी- India TV Paisa
फेड के फैसले से पहले सेंसेक्स 44 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, Idea समेत इन शेयरों में रही 10% तक की तेजी

नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के  ब्याज दरों पर होने वाले अहम फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 44 अंक गिरकर 29398 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 9085 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है कि

मंगलवार की जोरदार तेजी के बाद बाजार महंगे हो चुके हैं। अब लिक्विडिटी, सेंटिमेंट के दम पर बाजार में आगे भी तेजी जारी रहेगी। हालांकि कंपनियों के नतीजों से बाजार को सहारे के आसार कम है। लेकिन जीएसटी के चलते दूसरी और तीसरी तिमाही नतीजे प्रभावित होंगे।

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने का अब भारत पर होगा पॉजिटिव असर  

  • हीलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजारों पर कोई खास असर नहीं होगा।
  • साथ ही, ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ये भी संकेत होगा कि अमेरिका में इकोनॉमी बेहतर कर रही है, जो ग्लोबल बाजारों के लिए एक अच्छा संकेत है।
  • समीर अरोड़ा का मानना है कि लंबी अवधि के लिहाज से प्राइवेट सेक्टर बैंक, एनबीएफसी, इंश्योरेंस और बेवरेजेज कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है।
  • वहीं, समीर अरोड़ा का कहना है कि आईटी सेक्टर पर दबाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े: वुमेन पावर के दम पर इन शेयरों में मिला 125% का बड़ा रिटर्न, आगे भी है अच्छे मौ

इन शेयरों में आया बड़ा उछाल

तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स का शेयर 11% उछला 

  • डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है, इस पर 300.22 रुपए प्रति टन तक एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की गई है।
  • इस खबर के बाद तमिलनाडु पेट्रो के शेयर में 11 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला। शेयर 3 रुपए बढ़कर 33.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

Idea का शेयर 10% चढ़ा

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Idea के टावर कारोबार को एटीसी खरीद सकता है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 12 फीसदी तक उछल गया था। अंत में शेयर 10 रुपए बढ़कर 113 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

टायर कंपनियों के शेयरों में रही जोरदार तेजी

  • इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल रबड़ की कीमतें गिरने से टायर कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। MRF 7 फीसदी, अपोलो टायर्स और जेके टायर्स  में 5 फीसदी तक की बढ़त रही।

अब क्या करें निवेशक

बायोकॉन

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने बायोकॉन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1115 से बढ़ाकर 1170 रुपए का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टैनली ने बायोकॉन पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1264 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

सन फार्मा

  • CLSA ने सन फार्मा पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 790 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
  • डॉएश बैंक ने सन फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 872 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
  • सिटी ने सन फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 900 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

इंडसइंड बैंक

  • मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1600 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

भारती एयरटेल

  • CLSA ने भारती एयरटेल पर खरीद से डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 393 से घटाकर 380 रुपए का तय किया है।

RIL

  • सिटी ने RIL पर खरीद की राय कायम रखते हुए लक्ष्य 1195 से बढ़ाकर 1490 रुपए का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement