नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स 0.40 फीसदी नीचे है। फिलहाल (9:18 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 29860 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक लुढ़ककर 9235 के स्तर पर आ गया है।
यह भी पढ़े: Money Making Idea: ये हैं 50 रुपए से सस्ते 5 शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
क्रेडिट पॉलिसी पर बाजार की नजरें
बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी में रेट कट का एलान करती है तो इससे बाजार को मामूली सी राहत मिल सकती है। मौजूदा समय में बाजार में पॉजिटीव मूमेंटम है। अगर बाजार की चाल के लिहाज से निवेश करना है तो ट्रेडिंग के नजरिए से बाजार में काफी अच्छा समय है और अगर वैल्यूएशन का नजरिया रख निवेश करना है तो अभी बाजार मंहगे वैल्यूएशन के साथ कारोबार कर रहा है
यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई
अब आगे क्या
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि
बाजार में जब से नए ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है तब से निवेशकों में बाजार के निचले स्तर पर फिसलने की शंका बढ़ी है। लेकिन निवेशकों को इस तरह की शंका को दूर कर बाजार में निवेश करने की सलाह होगी। क्योंकि मौजूदा समय में अगर बाजार में किसी कारण गिरावट देखने को मिलती है तो बाजार में और भी ऊपरी स्तर पर कारोबार करने की क्षमता का विस्तार होगा जिसके चलते जिन निवेशकों ने तेजी के इस बाजार में खरीदारी नहीं की है उन्हें खरीदारी का मौका मिलेगा और पुनः एक बार बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिलेगा। निफ्टी में 9400 के स्तर के आसपास कुछ समय के लिए ठहराव आने की संभावनाएं है।
यह भी पढ़े: 10th Anniversory: IPL है 27,000 करोड़ रुपए का खेल, जानिए टीम कैसे करती हैं कमाई
अब कहां है बड़े रिटर्न पाने का मौका
मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन का कहना है कि आरबीएल बैंक की मैनजमेंट ग्रोथ काफी अच्छी है और छोटा बैंक आगे ग्रोथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लिहाजा इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा ऑर्डरबुक देखने को मिल सकती है और इस सेक्टर की कंपनियों में ग्रोथ भी बेहतर आने की उम्मीद है। लिहाजा इसमें कुछ चुनिंदा शेयरों में पूरी जानकारी लेने के साथ निवेश करने की सलाह होगी।