Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मेटल, फार्मा शेयरों मेें तेजी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर बंद, NW18 समेत ये शेयर 10% तक उछले

मेटल, फार्मा शेयरों मेें तेजी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर बंद, NW18 समेत ये शेयर 10% तक उछले

सोमवार को इंडेक्स सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर 30322 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक बढ़कर 9445 के स्तर पर बंद हुआ।

Ankit Tyagi
Updated : May 15, 2017 15:42 IST
मेटल, फार्मा शेयरों मेें तेजी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर बंद, NW18 समेत ये शेयर 10% तक उछले
मेटल, फार्मा शेयरों मेें तेजी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर बंद, NW18 समेत ये शेयर 10% तक उछले

नई दिल्ली। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। मेटल, फार्मा, FMCG और ऑटो कंपनियों के शेयरों की तेजी ने बाजार की बढ़त का बरकरार रखने में मदद की है। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर 30322 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक बढ़कर 9445 के स्तर पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि महंगाई दर में गिरावट के बाद बाजार में फिर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।इस कंपनी ने अपने ऑफि‍स बॉय को भी बनाया अपने कारोबार में हिस्‍सेदार, कर्मचारियों को भी बांटे शेयर

10 फीसदी तक उछले ये शेयर

सोमवार के सत्र में नेटवर्क 18 के शेयर में 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वहीं, पिरामल इंटरप्राइजेज, वेल्सपन कॉर्प, GMR इन्फ्रा, और अदानी ट्रांसमिशन में 6-10 फीसदी की तेजी देखने को मिली

मुनाफावसूली की संभावना…लेकिन बड़ी गिरावट नहीं आएगी

फॉरच्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका काफी कम है। दरअसल बाजार में अब ऐसा धारणा बन रही है कि आगे 4-5 साल तक कंपनियों के नतीजों में जबर्दस्त सुधार माहौल बनने वाला है, और इसी उम्मीद में बाजार में जोरदार तेजी का माहौल मुमकिन नजर आ रहा है। साथ ही लिक्विडिटी के चलते भी बाजार में ज्यादा करेक्शन आने की उम्मीद नहीं है। घरेलू निवेशकों का भारतीय बाजारों को लेकर सेंटिमेंट काफी मजबूत बन चुका है। बाजार में गिरावट आती भी है तो वो लंबी अवधि तक नहीं टिक पाएगी। बाजार में 400-500 अंकों का करेक्शन दिख सकता है, लेकिन बाजार इस करेक्शन को 1-1.5 हफ्तों की अवधि में फिर के रिकवर कर लेगा। लिक्विडिटी को लेकर जो माहौल बना है उसको देखते हुए बाजार में 2-3 महीनों तक करेक्शन का दौर चलेगा, ऐसा बहुत कम ही संभव नजर आ रहा है।यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

यस बैंक

मॉर्गन स्टैनली ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1680 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। नोमुरा ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1800 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। गोल्डमैन सैक्स ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1761 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। सीएलएसए ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1920 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। डॉएश बैंक ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1700 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

टाइटन
डॉएश बैंक ने टाइटन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 475 से बढ़ाकर 510 रुपए का तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 550 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement