नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा नतीजों से एक दिन पहले घरेल ूशेयर बाजार सपाट बंद हुए है। शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 28,946 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक बढ़कर 8,934 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा
दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार
- शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी ने 8975.7 तक दस्तक दी थी, तो सेंसेक्स 29076.63 तक पहुंचने में कामयाब हुआ।
- अंत में निफ्टी 8930 के आसपास बंद हुआ है और सेंसेक्स 29000 के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं हो सका है।
- इस तरह दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 40 अंकों की बढ़त गंवाई है, तो सेंसेक्स की 130 अंकों की तेजी हवा हो गई।
यह भी पढ़े: Womens Day Special: वुमेन पावर के दम पर इन शेयरों में मिला 125% का बड़ा रिटर्न, आगे भी है अच्छे मौके
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
- शुक्रवार को बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना रहा।
- बैंक निफ्टी भले ही सपाट होकर 20,727.5 पर बंद हुआ है, लेकिन आज के कारोबार में ये इंडेक्स 20,875 के पार निकला था।
- निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
अब आगे क्या
सिट्रस एडवाइजर्स के फाउंडर संजय सिन्हा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा
बाजार यूपी में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगा रहा है। यूपी में बीजेपी की जीत से बाजार ने नए उच्चतम स्तर देखने को मिलेंगे। बाजार को एग्जिट पोल के नतीजे रास नहीं आ रहे हैं, और बाजार अंतिम नतीजों पर ही नजर लगाए हुए है। अगर यूपी में गठबंधन वाली सरकार बनती है तो बाजार में अनिश्चितता का माहौल पैदा हो सकता है। अनिश्चितता के माहौल में छोटी अवधि के लिए बाजार पर दबाव बन सकता है।
बीजेपी की जीत से तेज होगी रिफॉर्म की रफ्तार
- संजय सिन्हा के मुताबिक यूपी में बीजेपी की बहुमत के साथ जीत या 200 से ज्यादा सीटों पर जीत से राज्यसभा में पार्टी की ताकत मजबूत होगी।
- राज्यसभा में बीजेपी की ताकत बढ़ने से आगे रिफॉर्म के मोर्चे पर काफी एक्शन देखने को मिलेगा।
- ऐसे में माहौल में भले ही छोटी अवधि के लिहाज से चिंता बढ़ जाए, लेकिन इस माहौल में मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से बाजार में पैसे लगाने का अच्छा मौका हो सकता है।
बीजेपी की सरकार नहीं बन पाती तो आएगी 500 अंक की गिरावट
- संजय सिन्हा का मानना है कि यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाती है और सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, इस परिदृश्य में निफ्टी में 500 अंकों की गिरावट मुमकिन है।
- साथ ही संजय सिन्हा ने ये भी कहा कि यूएस फेड की ओर से दरों में बढ़ोतरी संभव है। अमेरिका में दरें बढ़ने से घरेलू बाजारों को थोड़ा झटका लग सकता है।
ब्रोकरेज हाउस की राय
जेएसपीएल
- क्रेडिट सुईस ने जेएसपीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 150 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
- एडेलवाइज ने जेएसपीएल पर रेटिंग होल्ड से बढ़ाकर खरीद की दी है और लक्ष्य 97 से बढ़ाकर 160 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
अरबिंदो फार्मा
- गोल्डमैन सैक्स ने अरबिंदो फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 934 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।