Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI पॉलिसी के बाद बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी से चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर बंद

RBI पॉलिसी के बाद बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी से चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर बंद

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के SLR में कटौती के बाद बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी के चलते सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर 31271 पर बंद।

Ankit Tyagi
Updated : June 07, 2017 15:44 IST
RBI पॉलिसी के बाद बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी से चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर बंद
RBI पॉलिसी के बाद बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी से चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) के SLR में कटौती के बाद बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सत्र के आखिरी एक घंटे में बैंकिंग, ऑटो, FMCG, मेटल और फार्मा कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर से जोरदार तेजी देखने को मिली। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर 31271 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक की तेजी के साथ 9664 के स्तर पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया

सत्र के आखिरी आधे घंटे में चढ़ा बाजार

अमेरिकी और एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन RBI की पॉलिसी से पहले बाजार पर दबाव गहरा गया और इस दौरान सेंसेक्स ने 31172.98 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 9,630.55 का इंट्रा लो छुआ। हालांकि, RBI पॉलिसी में SLR घटाने की खबर आते ही रेट सेंसेटिव (ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी, हाउसिंग फाइनेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल) शेयरों में लौटी खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी 0.30 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई भी बदलाव

रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। फिलहाल  रेपो रेट 6.25 फीसदी पर स्थिर बना रहेगा।  वहीं, रिवर्स रेपो रेट  6 फीसदी और CRR 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। हालांकि, RBI ने SLR में 0.50 फीसदी की कटौती की है। यह घटकर 20 फीसदी पर आ गया है। आपको बता दें कि अर्थशास्त्रियों ने पहले ही ब्याज दरों में कोई भी बदलाव न होने का अनुमान जताया था।

बैंकिंग शेयरों में बनेगा पैसा!

हेलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा ने CNBC आवाज के शो में कहा कि बाजार में फिलहाल तेजी थमने के आसार नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में निवशकों को तेजी का नजरिए के साथ निवेश करना चाहिए। लेकिन पहले के मुकाबले अब सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है। बाजार में जल्दबाजी में फैसला लेना सही नहीं होगा। बैंकिंग शेयरों में आगे अच्छी कमाई की उम्मीद है। यह भी पढ़े: दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान, उत्तराखंड-हिमाचल में IMD का भारी बारिश अलर्ट जारी

अब आगे क्या

समीर अरोड़ा का मानना है कि आगे फाइनेंशियल और इंश्योरेंस शेयरों में अच्छी कमाई हो सकती है लेकिन अभी टेलीकॉम, आईटी और फार्मा सेक्टर से दूर रहने में ही समझदारी है। समीर अरोड़ा के मुताबिक बाजार को डॉनल्ड ट्रंप के फैसलों से डरना नहीं चाहिए क्योंकि कोई भी गलत फैसला लेने पर उन्हें हटाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में थोड़े समय के लिए दबाव रह सकता है लेकिन विदेशी संकेत अच्छे रहने पर ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। यह भी पढ़े: खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

IT कंपनियों के लिए सामने है कई बड़ी चुनौतियां

आईडीबीआई कैपिटल के आईटी एनालिस्ट, उर्मिल शाह के मुताबिक IT कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती कॉन्ट्रैक्ट प्राइसिंग को लेकर है। आगे चलकर कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के लिए प्राइसिंग में कटौती करनी पड़ सकती है। लिहाजा आने वाली 2-3 तिमाहियों तक आईटी सेक्टर के दबाव में रहने की उम्मीद है, ऐसे में फिलहाल इस सेक्टर में सतर्क रुख अपनाने की सलाह होगी। आईटी सेक्टर के लिए वीजा और करेंसी के उतार-चढ़ाव के चलते दबाव बढ़ने की आशंका है। यह भी पढ़े: पैसों की जरूरत होने पर पर्सनल लोन की जगह अपना सकते हैं ये रास्‍ता, नहीं देना होगा ज्‍यादा ब्‍याज

विदेशी ब्रोकरेज हाउस फर्म ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

वेदांता

CLSA ने वेदांता पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 340 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

एडेलवाइस
क्रेडिट सुईस ने एडेलवाइस के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। कंपनी के शेयर पर 220 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

IIFL होल्डिंग्स
क्रेडिट सुईस ने आईआईएफएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 650 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

HUL
CLSA ने HUL पर आउटपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए लक्ष्य 1100 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

भारती इंफ्राटेल
CLSA ने भारती इंफ्राटेल पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 430 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement