नई दिल्ली। बजट के एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए है। IT शेयरों में बिकवाली से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर दिनभर दबाव देखने को मिला। मंगलावर को सत्र के आखिरी में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 194 की गिरावट के साथ 27656 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71 अंक गिरकर 8561 के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर शेयर बाजार पर रहा दबाव
- बजट से एक दिन पहले आज बाजार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखने को मिली है।
- सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
- आज की गिरावट में निफ्टी 8552.4 तक टूटा, तो सेंसेक्स ने 27624.5 तक गोता लगाया।
- अंत में निफ्टी 8560 के आसपास बंद हुआ है और सेंसेक्स 27650 के करीब बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है।
IT शेयरों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई
- आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। इसके अलावा फार्मा, मेटल, ऑटो, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी बिकवाली हावी रही।
- निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 3.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है।
- बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 19,515 के स्तर पर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
- हालांकि आज एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिखी है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
क्या कहते है बाजार के एक्सपर्ट
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि एक अच्छे बजट को बाजार ने कहीं ना कहीं पचाया है। बजट से पहले उम्मीद थी कि बाजार में प्री- रैली बजट देखने को मिलेगी जो कि हुआ है। जिसके मद्देनजर बाजार में मौजूदा स्तर से मुनाफावसूली के काऱण उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है।
- नोटबंदी के बाद सरकार का अधिकतर फोकस रुलर सेक्टर की तरफ रहा है और आगे भी सरकार का फोकस रुलर सेक्टर पर बना रह सकता है।
- जिसके चलते रुलर थीम में बहुत से इन्वेस्टर्स का ध्यान गया है।
- जिसके चलते फर्टिलाइजर सेक्टर में एनएफएल में ध्यान देने की जरुरत है।
- साथ ही, इस सेक्टर में कुछ चुनिंदा शेयर पर ध्यान देने की सलाह होगी।