Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: सेंसेक्स 192 और निफ्टी 68 अंक लुढ़के, रुपए में कमजोरी और नवंबर फ्यूचर्स एक्सपायरी का असर

शेयर बाजार: सेंसेक्स 192 और निफ्टी 68 अंक लुढ़के, रुपए में कमजोरी और नवंबर फ्यूचर्स एक्सपायरी का असर

घरेलू शेयर बाजार में बीते दो सत्र से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंक गिरकर 25860 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published on: November 24, 2016 16:04 IST
शेयर बाजार: सेंसेक्स 192 और निफ्टी 68 अंक लुढ़के, रुपए में कमजोरी और नवंबर फ्यूचर्स एक्सपायरी का असर- India TV Paisa
शेयर बाजार: सेंसेक्स 192 और निफ्टी 68 अंक लुढ़के, रुपए में कमजोरी और नवंबर फ्यूचर्स एक्सपायरी का असर

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बीते दो सत्र से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंक गिरकर 25860 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68 अंक गिरकर 7965 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर फ्यूचर्स एक्सपायरी और रुपए में कमजोरी से घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ये गिरावट घरेलू निवेशकों के लिए एक अच्छा खरीदारी का मौका है।

 बाजार में कुछ ऐसा रहा दिनभर कारोबार

  • नवंबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
  • दिन के कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंकों तक टूटा है, जबकि निफ्टी 8000 के नीचे फिसल गया।
  • आज के कारोबार में निफ्टी ने 7952.55 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 25811 तक गिरा था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी रही बिकवाली हावी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी तक गिरकर सपाट होकर बंद हुआ है।
  • बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है।
  • बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 18256 के स्तर पर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.25 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बाजार में गिरावट पर खरीदारी का मौका

  • इंडिया इंफोलाइन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, संजीव भसीन ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि निफ्टी 7800 के नीचे जाने के आसार कम हैं।
  • निफ्टी में आगे तेजी के ही आसार हैं। अगले 3 महीने में निफ्टी 8600-8800 तक जाने की उम्मीद है।
  • ग्लोबल मार्केट में मजबूती का रुझान शुरू हो रहा है, जो घरेलू बाजारों के लिए भी एक अच्छा संकेत है।
  • साथ ही कमोडिटी की कीमतों में भी तेजी का रुझान दिख रहा है, ऐसे में इक्विटी में भी उछाल संभव लग रहा है।
  • आने वाले दिनों में बाजार की तेजी में मेटल्स का सबसे ज्यादा योगदान रह सकता है।
  • दिसंबर के अंत से घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी की शुरुआत हो सकती है। लिहाजा अब डर को दूर कर अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करने की शुरुआत कर दें।

नोटबंदी से PSU बैंकों को होगा फायदा

  • संजीव भसीन के मुताबिक नोटबंदी को लेकर सभी अपना-अपना आकलन कर रहे हैं, लेकिन इसका असल में क्या असर होगा इसका किसी भी कोई अंदाजा नहीं है।
  • भसीन कहते है कि किसी भी एक्सपर्ट ने अपने इतिहास में नोटबंदी का सामना नहीं किया है, ऐसे में अपने ऊपर डर को हावी होने देने की बजाय खरीदारी कर मजबूती के साथ आगे बढ़ने में विश्वास दिखाना चाहिए।
  • आने वाले दिनों में पीएसयू बैंकों का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल सकता है।

इन शेयरों में है अच्छे रिटर्न की उम्मीद

  • संजीव भसीन ने कहा कि हिंडाल्को में खरीदारी करनी चाहिए।
  • 1 साल की अवधि के लिए हिंडाल्को पर 250 रुपये का लक्ष्य होगा।
  • मारुति सुजुकी में 4750 रुपए पर खरीदारी करें। किसी भी निवेशक के पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के लिए हमेशा जगह होनी चाहिए।

रुपए में भारी गिरावट की आशंका

  • डॉएश बैंक ने कहा है दिसंबर के अंत तक डॉलर की कीमत 70 रुपए तक जा सकती है।
  • बार्कलेज ने भी रुपए के 70 तक टूटने का अनुमान दिया है।
  • सीएलएसए को भी लगता है कि डॉलर की कीमत 70 रुपए तक जाने की पूरी संभावना है।
  • फॉरेक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में अगले महीने ब्याज दरें बढ़ने की संभावना बढ़कर 94 फीसदी पर चली गई है, ऐसे में डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है।
  • अमेरिका में इकोनॉमी के अच्छे आंकड़ों से भी डॉलर को सपोर्ट मिला है, जबकि नोटबंदी से घरेलू बाजार में रुपये पर दोहरा दबाव है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement