Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मॉर्गन स्टेनली की रिसर्च रिपोर्ट, दिसबंर तक 39,000 तक पहुंच सकता है सेंसेक्स

मॉर्गन स्टेनली की रिसर्च रिपोर्ट, दिसबंर तक 39,000 तक पहुंच सकता है सेंसेक्स

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि तेजडि़या परिदृश्य में इस साल दिसंबर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 39,000 अंक के स्तर पर पहुंच सकता है।

Dharmender Chaudhary
Published on: February 09, 2017 17:44 IST
Bull Case: मॉर्गन स्टेनली की रिसर्च रिपोर्ट, दिसबंर तक 39,000 तक पहुंच सकता है सेंसेक्स- India TV Paisa
Bull Case: मॉर्गन स्टेनली की रिसर्च रिपोर्ट, दिसबंर तक 39,000 तक पहुंच सकता है सेंसेक्स

नई दिल्ली। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि तेजडि़या परिदृश्य में इस साल दिसंबर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 39,000 अंक के स्तर पर पहुंच सकता है। फिलहाल बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस समय 28,300 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,700 अंक के स्तर पर चल रहा है।

रिपोर्ट में सामने आई चौकाने वाली बातें

मॉर्गन स्टेनली इंडिया के रणनीतिकार रिधम देसाई और शीला राठी ने एक शोध नोट में कहा कि ब्रोकरेज ने आधार स्थिति (50 प्रतिशत संभावना) में सेंसेक्स का लक्ष्य 30,000 अंक रखा है। तेजडि़या स्थिति (30 प्रतिशत संभावना) में यह 39,000 अंक तक जा सकता है। मंदडि़या स्थिति (20 प्रतिशत संभावना) में यह 24,000 अंक पर आ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत कॉरपोरेट भुगतान (पुनर्खरीद और लाभांश), विलय एवं अधिग्रहण का नया चक्र, शेयरों की परिवारों की ओर से मजबूत मांग के साथ वृद्धि में सुधार की स्थिति में हमारा तेजडि़या परिदृश्य लागू होगा।

सेंसेक्स में 40 अंकों की तेजी

  • देश के शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद हुए।
  • प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.78 अंकों की तेजी के साथ 28,329.70 पर और निफ्टी 9.35 अंकों की तेजी के साथ 8,778.40 पर बंद हुआ।
  • बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.3 अंकों की बढ़त के साथ 28349.22 पर खुला।
  • सेंसेक्स 39.78 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 28,329.70 पर बंद हुआ।
  • दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28469.48 अंकों के ऊपरी और 28152.18 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement