Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 266 और निफ्टी 83 अंक फिसले

गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 266 और निफ्टी 83 अंक फिसले

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.83 अंकों की गिरावट के साथ 31,258.85 पर और निफ्टी 83.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ।

Manish Mishra
Published : August 21, 2017 17:07 IST
गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 266 और निफ्टी 83 अंक फिसले
गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 266 और निफ्टी 83 अंक फिसले

नई दिल्‍ली। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.83 अंकों की गिरावट के साथ 31,258.85 पर और निफ्टी 83.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.25 अंकों की तेजी के साथ 31,609.93 पर खुला और 265.83 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 31,258.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,641.81 के ऊपरी स्तर और 31,220.53 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें :Mercedes ने लॉन्‍च किया GT Roadster और GT R स्‍पोर्ट्स कार, कीमत 2.19 करोड़ रुपए से शुरू

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.03 अंकों की गिरावट के साथ 14,987.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 158.86 अंकों की गिरावट के साथ 15,459.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,864.25 पर खुला और 83.05 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,884.35 के ऊपरी और 9,740.10 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें : गूगल आज रात 12.10 बजे लॉन्च करेगी नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड O, यहां देख सकते हैं लाइव स्‍ट्रीमिंग

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.89 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.61 फीसदी), तेल एवं गैस (1.57 फीसदी) और बिजली (1.53 फीसदी) प्रमुख रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement