नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 282.07 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 43,882.03 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.45 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 12,850.15 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज फिनसर्व में रही। टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और कोटक बैंक भी तेजी हुई। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 580.09 अंक या 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,599.96 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 166.55 अंक या 1.29 प्रतिशत गिरकर 12,771.70 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को भी पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे, और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,180.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशिया में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजारों में बढ़त देखने को मिली, जबकि टोक्यो में गिरावट हुई। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 फीसदी बढ़कर 44.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।