नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के लगातार चौभी बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 51 हजार अंक के स्तर को छूने के बाद 216.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,830.76 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.30 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,968.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक समेत 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त लेकर 50,614.29 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 105.70 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ था।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 59.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।