मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 204.90 अंक बढ़कर 35,116.22 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 60.65 अंक बढ़कर 10,371.85 अंक पर पहुंचा। इससे पहले सोमवार को वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी तीन महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए थे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और दुनिया के कुछ भागों में नए मामलों में तेजी को लेकर चिंता के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है।
सोमवार को कारोबार के दौरान 482 अंक मजबूत होने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 179.59 अंक यानी 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 34,911.32 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स का यह 11 मार्च के बाद उच्च स्तर था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.80 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 10,311.20 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी का यह 11 मार्च के बाद उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में तेजी का कारण औषधि कंपनियों के शेयरों में मजबूती थी। इसका कारण कोविड-19 की दवाएं बनाने के लिए घरेलू नियामकीय मंजूरी है।