Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 184 अंक उछलकर पहुंचा 40,654 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी निकला 12000 के पार

सेंसेक्स 184 अंक उछलकर पहुंचा 40,654 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी निकला 12000 के पार

चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया का सियोल बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 07, 2019 17:07 IST
Sensex jumps 184 pts to hit fresh record high; Nifty reclaims 12k-mark- India TV Paisa
Photo:SENSEX JUMPS 184 PTS TO H

Sensex jumps 184 pts to hit fresh record high; Nifty reclaims 12k-mark

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 184 अंक के उछाल के साथ 40,654 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रुख के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में तेजी दर्ज हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,000 अंक के पार निकल गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान के 40,688.27 अंक की नयी ऊंचाई छूने के बाद अंत में 183.96 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,653.74 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 46 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,000 अंक के आंकड़े को पार करता हुआ 12,012.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और इन्फोसिस 3.02 प्रतिशत तक लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर येस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर 3.27 प्रतिशत तक टूट गए।

सरकार ने बुधवार को आवास क्षेत्र को राहत देते हुए 1,600 अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का कोष बनाने की मंजूरी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस नए पैकेज से अन्य संबंधित उद्योगों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी घरेलू बाजार की धारणा मजबूत बनी रही।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि उसकी अमेरिका के साथ वस्तुओं पर लगाए गए  अतिरिक्त शुल्क हटाने को चरणबद्ध ढंग से हटाने को लेकर सहमति बन गई है। इससे वैश्विक बाजारों में तेजी रही। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया का सियोल बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी शुरुआती कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 70.92 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement