Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Sensex में 102 अंक का उछाल, तीन हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

Sensex में 102 अंक का उछाल, तीन हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का Sensex सोमवार को करीब 102 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 28,179 अंक पर बंद हुआ।

Manish Mishra
Updated : October 24, 2016 19:07 IST
Sensex में 102 अंक का उछाल, तेल एवं गैस, बैंक तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर चमके
Sensex में 102 अंक का उछाल, तेल एवं गैस, बैंक तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर चमके

मुंबई। यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का Sensex सोमवार को करीब 102 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 28,179 अंक पर बंद हुआ। सरकार तथा बैंकों के शीर्ष प्रबंधन के बीच फंसे कर्ज (NPA) के मुद्दे पर होने वाली बैठक से पहले यह तेजी आई है। हालांकि, मंगलवार से कुछ प्रमुख बैंकों के वित्तीय नतीजे आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें : टाटा संस ने सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया, 4 महीने के लिए रतन टाटा संभालेंगे कमान

तेल एवं गैस, बैंक तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी

  • चीन में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये ताजा प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में तेजी रही।
  • तेल एवं गैस, बैंक तथा वाहन शेयरों की अगुवाई में चौतरफा लिवाली देखी गयी।
  • Sensex मजबूती के साथ खुला और 101.90 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,179.08 अंक पर बंद हुआ।
  • शुक्रवार को सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का NIFTY भी 15.90 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,708.95 अंक पर बंद हुआ।
  • सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC सर्वाधिक लाभ में रही।
  • कंपनी ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल सरकार के विनिवेश से पहले नकदी बढ़ाने के लिये गुरूवार को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।
  • इसके बाद कंपनी का शेयर 4.61 प्रतिशत मजबूत हुआ।
  • लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में TATA Motors, ICICI Bank, कोल इंडिया, ल्यूपिन, SBI, HDFC, मारुति सुजुकी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।
  • वहीं, विप्रो, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

जियोजीत बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्‍ट्रेटजिस्‍ट आनंद जेम्स ने कहा

यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेत और इस्पात, बिजली और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर समेत कुछ खास क्षेत्रों में फंसे कर्ज पर चर्चा के लिये बैंकों के वरिष्ठ प्रबंधकों की बैठक से पहले PSU बैंकों में तेजी के बाद जो नरमी आई थी, वह खत्म हो गई।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.21 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.98 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.29 प्रतिशत मजबूत हुए।  यूरोप के प्रमुख बाजारों में फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के बाजारों में तेजी रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement