Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 40,302 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी भी आया 12,000 के करीब 

सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 40,302 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी भी आया 12,000 के करीब 

सेंसेक्स 136.93 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 04, 2019 18:09 IST
Sensex hits record peak of 40,435; Nifty nears 12K
Photo:SENSEX HITS RECORD PEAK O

Sensex hits record peak of 40,435; Nifty nears 12K

नई दिल्‍ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ 40,302 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में लाभ के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स 136.93 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक समय 40,483.21 अंक के स्तर तक पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.70 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,941.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, वेदांता, टाटा स्टील, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक 3.05 प्रतिशत तक चढ़ गए। एचडीएफसी के शेयर में 2.48 प्रतिशत का लाभ रहा। आवास ऋण देने वाली कंपनी का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 76.3 प्रतिशत बढ़कर 10,748.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड के शेयरों में 2.54 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह, भू राजनीतिक जोखिम कम होने और आगे और सुधारों की उम्मीद के बीच निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार की उम्मीद से चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग और सियोल का कॉस्पी लाभ में बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 70.73 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 61.86 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement