Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FY16 End Spl: सेंसेक्स पर भारी रहा है तेल-गैस और मेटल इंडेक्स का रिटर्न, 600 फीसदी तक चढ़े ये शेयर

FY16 End Spl: सेंसेक्स पर भारी रहा है तेल-गैस और मेटल इंडेक्स का रिटर्न, 600 फीसदी तक चढ़े ये शेयर

FY16 End Spl: सेंसेक्स पर भारी रहा है तेल-गैस और मेटल इंडेक्स का रिटर्न, 600 फीसदी तक चढ़े ये शेयर। इस दौरान मिडकैप 26%, मेटल 54% और तेल-गैस 45% बढ़ा

Ankit Tyagi
Updated : March 31, 2017 7:26 IST
FY16 End Spl: सेंसेक्स पर भारी रहा तेल-गैस और मेटल इंडेक्स का रिटर्न, 600 फीसदी तक चढ़े ये शेयर
FY16 End Spl: सेंसेक्स पर भारी रहा तेल-गैस और मेटल इंडेक्स का रिटर्न, 600 फीसदी तक चढ़े ये शेयर

नई दिल्ली। पिछला फाइनेंशियल ईयर 2016-17 घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शानदार रहा है। इस दौरान सेंसेक्स ने निवेशकों को 17 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है। जबकि, BSE मिडकैप 26 फीसदी, मेटल 54 फीसदी और तेल-गैस इंडेक्स 45 फीसदी तक बढ़ा है। अगर शेयरों की बात करें तो NSE पर इंडियन मेटल फेरो अलॉयज, जयंत एग्रो, टाटा मेटालिक्स, स्टार पेपर मिल्स, जिंदल स्टेनलेस के शेयर सालभर छह गुना (600%) तक बढ़ गए है।

सालभर इन शेयरों ने दिया 600 फीसदी का रिटर्न

सालभर में सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

भारत में ऐसा क्या हुआ

  • कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति के मुताबिक नोटबंदी के बाद माना जा रहा था कि घरेलू अर्थव्यवस्था पर निगेटिव असर होगा, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।
  • साथ ही, घरेलू निवेशकों का म्युचूअल फंड्स में निवेश बढ़ने से बाजार में हर गिरावट पर जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। इसीलिए दुनियाभर के शेयर बाजार के मुकाबले भारतीय बाजारों का प्रदर्शन कहीं बेहतर रह है।

यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद

बाजार फिर से छुएगा नया शिखर

  • ट्रेडबुल्स ग्रुप के राजेन शाह का कहना है कि यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद पहले से थी। हालांकि, बाजार अभी थका नहीं है। बाजार में आगे भी तेजी का रुझान बरकरार रहेगा और आने वाले हफ्तों दर हफ्तों में बाजार फिर से नया हाई बनाते दिखाई देगा।

यह भी पढ़े: Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई

अब आगे क्या

  • सिट्रस एडवाइजर्स के फाउंडर संजय सिन्हा का कहना है कि तीसरी तिमाही में नोटबंदी का कंपनियों के नतीजों पर बहुत असर नहीं पड़ा। चौथी तिमाही में भी इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखेगा क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक करीब 10 लाख करोड़ रुपये की करेंसी वापस सर्कुलेशन में आ गई है, यानि आर्थिक गतिविधियां काफी हद तक सामान्य हो गई हैं।
  • नोटबंदी का असर अब मांग पर भी नहीं पड़ेगा। वित्त वर्ष 2017 में हमें निफ्टी में 6-8 फीसदी की अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है। संजय सिन्हा के मुताबिक बाजार की तेजी का आधार ही अब यही है कि कंपनियों के तिमाही नतीजे अब पहले से ज्यादा सुधर गए हैं। आगे बाजार की चाल में बैंकिग और आईटी का सबसे अहम योगदान होगा।

क्या करें निवेशक

  • क्वांटम एएमसी के नीलेश शेट्टी के मुताबिक बाजार के वैल्यूएशन महंगे हो चुके हैं। अगर लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो बनाना है तो बाजार में पैसा लगाने का ये सही समय नहीं है। बाजार में खरीदारी के लिए फिलहाल 10-15 फीसदी गिरावट आने तक का इंतजार करना होगा। वैल्यूएशन के लिहाज से फार्मा और आईटी शेयर अच्छे लगते है, इनपर दांव लगाने की लगाने की सलाह होगी।

इन शेयरों में अच्छे रिटर्न की उम्मीद

अदानी पोर्ट खरीदें

  • CLSA ने अदानी पोर्ट पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 375 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपए का तय किया है।

गेल इंडिया

  • सीएलएसए ने गेल इंडिया पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 326 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। जेपी मॉर्गन ने गेल इंडिया पर अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 410 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

यस बैंक खरीदें

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1600 से बढ़ाकर 1820 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement