नई दिल्ली। लंबे समय से बिकवाली का दबाव झेल रहे भारतीय शेयर बाजार ने आज दमदार वापसी की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 352.03 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 32,949.21 पर बंद हुआ है, सेंसेक्स ने आज 32,992.45 का ऊपरी स्तर छुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज 10,182.65 का ऊपरी स्तर छुआ है और 122.60 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 10,166.70 पर बंद हुआ है।
निफ्टी 50 में से सिर्फ 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं बाकी 43 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए हैं, सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो, रियलिटी, मेटल, मीडिया और पीएसयू इंडेक्स में देखने को मिली है।
शेयरों की बाद करें तो आज निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती गेल के शेयर मे देखने को मिली है, कंपनी का शेयर 8.50 फीसदी की बढ़त के साथ 495.15 पर बंद हुआ है। इसके अलावा भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, यूपीएल, एशियन पेंट्स, मारुति, इंफ्राटेल, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और अविंदो फार्मा के शेयर में ज्यादा मजबूती
देखने को मिली है।