नई दिल्ली। लगातार दो दिन तक भारी गिरावट के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार में कुछ रिकवरी हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार में 37752.58 का ऊपरी स्तर छुआ और 304.83 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 37717.96 पर बंद हुआ है। निफ्टी ने भी दिन के कारोबार में 11380.75 का ऊपरी स्तर छुआ और 82.40 प्वाइंट बढ़कर 11369.90 पर बंद हुआ है।
अधिकतर सेक्टर इंडेक्स मजबूत
बाजार में आज मीडिया, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा मजबूती एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में आई है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज क गई है जबकि सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़े हैं।
ज्यादातर शेयरों में तेजी
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे पावर ग्रिड, सन फार्मा, एडानी पोर्ट्स, आईटीसी, हिंडाल्को, यूनाइटेड फासफोरस, आयसर मोटर्स, लुपिन, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रहे। घटने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे।
रुपए में आई रिकवरी
डॉलर के मुकाबले रुपए में आई रिकवरी का असर आज शेयर बाजार पर देखने को मिला है। रुपए ने सुबह के कारोबार में रिकॉर्ड निचले स्तर 72.91 प्रति डॉलर को छुआ था लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा रुपए में रिकवरी आई, खबर लिखे जाने तक रुपया दिन के निचले स्तर से 83 पैसे रिकवर होकर 72.08 प्रति डॉलर तक आ गया था।