नई दिल्ली। शेयर बाजार को रिजर्व बैंक (RBI) की पॉलिसी पसंद आई है, शायद यही वजह है कि पॉलिसी दरों में बढ़ोतरी के बावजूद लगातार दूसरे दिन बाजार में अच्छी तेजी आई है। आज गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 284.20 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 35463.08 पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.70 प्वाइंट बढ़कर 10768.35 पर बंद हुआ।
बुधवार को RBI ने घोषणा की है कि महानगरों में 35 लाख रुपए तक के होम लोन को प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग की श्रेणी में रखा जाएगा। इस घोषणा के बाद आज शेयर बाजार में रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स, आईटी इंडेक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी अच्छी तेजी आई है। कोई भी सेक्टर इंडेक्स ऐसा नहीं रहा है जिसमें बढ़त नहीं देखी गई हो।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे टाटा ग्रुप के शेयर रहे, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इनके अलावा इंडियाबुल हाउसिंग, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिज बैंक, एशियन पेंट्स, विप्रो और यूपीएल के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर भी आज 1.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
इस बीच शेयर बाजार की नजर अब अगले हफ्ते आने वाले महंगाई दर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन आंकड़ों पर टिकी हुई है। बाजार की आगे की चाल को निर्धारित करने में यह आंकड़े मददगार साबित हो सकते हैं।