Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 33500 के पार पहुंचा, रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 33500 के पार पहुंचा, रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

सेंसेक्स ने 33,515.45 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 117.60 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,477.50 पर कारोबार कर रहा है, रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार तेजी है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : November 21, 2017 9:50 IST
शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 33500 के पार पहुंचा, रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर
शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 33500 के पार पहुंचा, रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन एकतरफा तेजी का सिलसिला बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने मंगलवार को बी बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 33,515.45 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 117.60 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,477.50 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो उसने आज शुरुआती कारोबार में 10,340.25 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 32.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,331.60 पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में आज देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और शेयर ने 939.65 का ऊपरी स्तर छुआ है, रिलायंस इंडस्ट्री का रिकॉर्ड स्तर 957.80 है, यानि कंपनी का शेयर अब रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गया है। निफ्टी पर आज 35 कंपनियो के शेयरों में तेजी है और 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ ट्रेड हो रहे हैं, बढ़ने वाली कंपनियों में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला और भारती एयरटेल के शेयर है।

जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें लार्सन एंड टूब्रो, पावरग्रिट ओएनजीसी और कोल इंडिया सबसे आगे है। सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त मीडिया, मेटल और रियलिटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement