Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में लगातार चौथे सप्‍ताह तेजी, शुक्रवार को सेंसेक्स 284 अंक मजबूत होकर बंद

बाजार में लगातार चौथे सप्‍ताह तेजी, शुक्रवार को सेंसेक्स 284 अंक मजबूत होकर बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 284 अंक से अधिक उछलकर 37,947.88 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: August 17, 2018 18:33 IST
stock market- India TV Paisa

stock market

मुंबई। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, धातु तथा बैंक शेयरों में तेजी के बल पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 284 अंक से अधिक उछलकर 37,947.88 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से धारणा को बल मिला। वहीं अमेरिका तथा चीन के व्यापार वार्ता शुरू करने पर सहमति जताने के बाद वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख रहा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में रहा और जोरदार लिवाली से 38,022.88 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 284.32 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,947.88 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.70 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,470.75 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी नौ अगस्त को 11,470.70 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था।

यह लगातार चौथा सप्ताह है जब बाजार में तेजी रही। सप्ताह के दौरान घटबढ़ के बाद पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स 78.65 अंक या 0.21 प्रतिशत जबकि निफ्टी 41.25 अंक या 0.36 प्रतिशत लाभ में रहे। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 133.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 825.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख (इक्विटी परामर्श) देवंग मेहता ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार वैश्विक व्यापार युद्ध और रुपये के मूल्य में गिरावट (डालर में तेजी) को नजरअंदाज कर रहा है।’’उन्होंने कहा कि कंपनियों के तिमाही परिणाम को देखने के बाद गतिविधियों में तेजी का स्पष्ट संकेत मिलता है। बेहतर शेयरों में हल्की गिरावट के बाद अधिक लिवाली देखी गयी और इससे बाजार में तेजी आयी। सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। कंपनी का शेयर 3.76 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद एसबीआई का स्थान रहा जिसमें 3.18 प्रतिशत की तेजी आयी।

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में वेदांता (3.09 प्रतिशत), एचयूएल (2.63 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.47 प्रतिशत), आईटीसी 2.27 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.20 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक (1.67 प्रतिशत), कोटक बैंक (1.45 प्रतिशत) तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.24 प्रतिशत) शामिल हैं।

हालांकि, दूसरी तरफ हीरो मोटो कार्प (1.14 प्रतिशत), ओएनजीसी (0.61 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (0.58 प्रतिशत), कोल इंडिया (0.44 प्रतिशत) तथा पावर ग्रिड (0.35 प्रतिशत) में गिरावट दर्ज की गयी। चीन तथा अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर सहमति बनने तथा तुर्की की मुद्रा लीरा में सुधार से वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

जापान का निक्केई 0.35 प्रतिशत, ताइवान 0.07 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 0.42 प्रतिशत मजबूत रहे। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.34 प्रतिशत नीचे आया। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में पेरिस सीएसी 40 तथा फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स क्रमश: 0.14 प्रतिशत तथा 0.02 प्रतिशत हुए। लंदन का एफटीएसई भी 0.05 प्रतिशत मजबूत हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement