Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आईटी कंपनियों में खरीदारी से शेयर बाजार ने दिखाया दम, सेंसेक्स 205 प्वाइंट बढ़कर 33,455 के स्तर पर बंद

आईटी कंपनियों में खरीदारी से शेयर बाजार ने दिखाया दम, सेंसेक्स 205 प्वाइंट बढ़कर 33,455 के स्तर पर बंद

सेंसेक्स 33,535.97 का ऊपरी स्तर छुआ है और बाजार बंद होने के समय 205.49 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,455.79 के स्तर पर था

Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 11, 2017 16:02 IST
Sensex
Photo:SENSEX Sensex gain 205 points

नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार को आईटी कंपनियों में हुई जोरदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 33,535.97 का ऊपरी स्तर छुआ है और बाजार बंद होने के समय 205.49 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,455.79 के स्तर पर था। निफ्टी की बात करें तो उसने 10,329.20 का ऊपरी स्तर छुआ और बाजार बंद होने के समय 56.50 प्वाइंट बढ़कर 10,322.25 के स्तर पर था। बाजार में रियलिटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज्यादा बढ़त आईटी इंडेक्स में देखी गई है। निफ्टी आईटी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 11,324 के स्तर पर बंद हुआ है। कंपनियों की बात करें तो निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा तेजी अरविंदो फार्मा, टीसीएस, यूपीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लुपिन, एचडीएफसी और विप्रो के शेयरों में दर्ज की गई है, निफ्टी की कुल 33 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए हैं जबकि 17 कंपनियों में गिरावट देखने को मिली है।

इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं, इसके अलावा अगले हफ्ते सोमवार को दो राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे भी घोषित होंगे। इस हप्ते घरेलू स्तर पर महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने हैं। इसके अलावा अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों को लेकर फैसला भी आना है। ये तमाम आंकड़े बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement