नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:40 AM) 44 अंक बढ़कर 28377 पर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8804 पर पहुंच गया है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का दौरा जारी है।
यह भी पढ़े: Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका
अब आगे क्या
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार एफआईआई की खरीदारी लौटने के चलते घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का रुझान कायम रहने की उम्मीद है। साथ ही, ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों ने घरेलू बाजारों में अच्छा जोश भरने का काम किया था। इस हफ्ते कई मिडकैप कंपनियों के नतीजे आएंगे जो बाजार को उपरी स्तर पर कारोबार करने में काफी मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी जारी
- पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। BSE के मिडकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की बढ़त है।
- इस तेजी में अच्छे तिमाही नतीजों के चलते श्रेयर्स शिपिंग 16 फीसदी, नवकर कॉर्पोरेशन 11 फीसदी, सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) 6 फीसदी और ल्यूमेक्स इंडेस्ट्रीज 5 फीसदी उछल गया है।
यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में खरीदारी
- NSE के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में खरीदारी का रुझान कायम है।
- पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में हिंडाल्को, इन्फ्राटेल, अंबुजा सीमेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील है। इन सभी शेयरों में 1-3 फीसदी तक की तेजी है।
- हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा, आइडिया, कोल इंडिया, BHEL और अरबिंदो फार्मा आज के पांच सबसे ज्याद गिरने वाले शेयरों में शामिल है। इन सभी शेयरों में 1-6 फीसदी तक की गिरावट है।
यह भी पढ़े: #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद