मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते एकतरफा बिकवाली का ट्रेंड बुधवार को भी जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 181.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 32,760.44 के स्तर पर बंद हुआ है जो 24 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर की क्लोजिंग है, निफ्टी की बात करें तो वह भी आज 68.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,118.05 पर बंद हुआ है। दिन का कारोबार में निफ्टी ने 10,094 और सेंसेक्स ने 32,683.59 का निचला स्तर छुआ है।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल, फार्मा, रियलिटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों मे देखने को मिली है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर आज इंफ्राटेल, सन फार्मा, वेदांत, यूपीएल, हिंडाल्को, एचसीएल टेक और ओएनजीसी के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
हालांकि भारी गिरावट के बावजूद भारत पेट्रोलियम, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आयसर मोटर्स और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी भी दर्ज की गई है। बुधवार को निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 में गिरावट रही है और सिर्फ 13 कंपनियों के शेयरों मे तेजी देखने को मिली है।