Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़के, सेंसेक्स 98 अंक गिरकर बंद, निफ्टी के 50 में से 32 शेयर टूटे

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़के, सेंसेक्स 98 अंक गिरकर बंद, निफ्टी के 50 में से 32 शेयर टूटे

हफ्ते के लगातार दूसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 28902 पर और निफ्टी 23 अंक गिरकर 8924 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published : March 08, 2017 15:45 IST
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़के, सेंसेक्स 98 अंक गिरकर बंद, निफ्टी के 50 में से 32 शेयर टूटे
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़के, सेंसेक्स 98 अंक गिरकर बंद, निफ्टी के 50 में से 32 शेयर टूटे

नई दिल्ली। हफ्ते के लगातार दूसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 28902 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक गिरकर 8924 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रिलायंस कॉम्युनिकेशंस, NALCO, अदानी पावर, NMDC और अदानी ट्रांसमिशन है।

यह भी पढ़े: Womens Day Special: वुमेन पावर के दम पर इन शेयरों में मिला 125% का बड़ा रिटर्न, आगे भी है अच्छे मौके

आईआईएफएल प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट की डायरेक्टर ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि

अनु जैन कहती है कि राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते घरेलू शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। हालांकि, चुनावों के नतीजे बाजार के अनुमान के विपरीत भी आते हैं तो बाजार में तेज गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी।

अनु जैन के मुताबिक बैंकिंग शेयरों से भी बाजारों को सहारा मिलने की उम्मीद है। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों को लेकर कोई अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं। लेकिन मध्यम अवधि के लिहाज से फार्मा शेयरों में सन फार्मा पर दांव लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

निफ्टी का दायरा

  • अनु जैन का मानना है कि छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 8850-8930 का दायरा नजर आ रहा है।
  • जब तक निफ्टी में 8790 का स्तर नहीं टूटता है तब तक कोई निगेटिव संकेत नहीं हैं।
  • अगर निफ्टी में 8790 का स्तर टूट जाता है तो फिर 8500-8600 का स्तर देखने को मिल सकता है।
  • वहीं, ऊपर की ओर से अगर निफ्टी ने अपना अब तक का हाई 9120 का स्तर पार कर लिया तो जोरदार तेजी संभव है।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाए इन शेयरों के लक्ष्य

स्ट्रल पॉली 

  • CLSA ने एस्ट्रल पॉली पर निवेश की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है और लक्ष्य 545 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

कोल इंडिया 

  • सिटी ने कोल इंडिया पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 375 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

टाटा मोटर्स

  • नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 563 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement