नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के सत्र में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 69 अंक गिरकर 28743 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक गिरकर 8879 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG और IT सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। जबकि, मीडिया, मेटल, फार्मा और PSU बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है।
यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
चुनाव नतीजों पर बाजार का नजरें
रेलिगेयर कैपिटल मार्केट्स के एमडी और सीईओ गौतम त्रिवेदी ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि नतीजों के बाद बाजार में अगर गिरावट आती है तो खरीदारी का बेहतर मौका हो सकता है। गौतम त्रिवेदी का मानना है कि यूपी में बीजेपी की जीत या हार के अंतर पर बाजार की नजर है। यूपी चुनाव नतीजों के बाद बाजार में गिरावट आएगी। बाजार में ये गिरावट छोटी अवधि के लिए होगी।
यह भी पढ़े: Good Opportunity: बड़े निवेशक कर रहे है इन 10 शेयरों में जमकर खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठा सकते हैं फायदा
मार्च महीने में इन शेयरों में बनेगा पैसा
- शेयरखान के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट जय ठक्कर का कहना है कि RBI बैंक में काफी समय से अपने एवरेज स्तर को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है। इसमें 425 रुपए ये के आसपास सपोर्ट बना हुआ है। लिहाजा इसमें 525 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
- TVS मोटर में जिस तरह से ब्रेकआउट देखने को मिला है उससे आनेवाले समय में और भी तेजी देखऩे को मिल सकती है। इसमें 409-415 रुपए के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है। लिहाजा इसमें 471 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
- एंजेल ब्रोकिंग के फंड मैनेजर मयूरेश जोशी का कहना है कि नेटको फार्मा में मुमेंटम देखी गई है। वहीं इनके डोमेस्टिक बिजनेस के लिए मैनजमेंट भी काफी उत्साहित है। आनेवाले समय में इसमें तेजी की उम्मीद है। लिहाजा इसमें गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी।
यह भी पढ़े: Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा
मंगलवार के सत्र में कुछ ऐसा रहा कारोबार
- मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी।
- ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स ने 28876 का उच्चतम स्तर छूने के बाद 28721 का इंट्रा लो बनाया।
- गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 8880 के आसपास बंद हुआ है।
- दिग्गज शेयरों में भले ही दबाव दिखा हो, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। ॉ
- निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- ऑयल एंड गैस, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा है।
- बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
- निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- हालांकि पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
- बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,607 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बीएसई का रियल्टी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है।
दिग्गज और मिडकैप शेयरों का हाल
- निफ्टी-50 में शामिल शेयरों में बीपीसीएल, ग्रासिम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, हीरो मोटो और टीसीएस 5.3-1.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
- हालांकि, दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, यस बैंक, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.3-1.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
- मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, ओरिएंटल बैंक, इंडियन होटल्स, बजाज फिनसर्व और बैंक ऑफ इंडिया 6-2.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
- स्मॉलकैप शेयरों में मनाली पेट्रो, आधुनिक इंडस्ट्रीज, टीआरएफ, ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस और इंडैग रबर 17.6-9.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।