मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शु्क्रवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 96.66 अंक के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में भी तेजी रही। इसके बावजूद यहां निवेशकों ने मुनाफा काटा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 36,191.87 अंक पर खुला, लेकिन यह इस स्तर पर टिक नहीं सका। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 96.66 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,214.26 से 35,840.60 अंक के दायरे में रहा। नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 26.65 अंक टूटकर 10,794.95 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, यस बैंक और एलएंडटी में नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, ओएनजीसी, वेदांता, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 70.55 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.36 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।