नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की रिकवरी के बाद आज बुधवार को एक बार फिर से बिकवाली हावी हुई है और बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 306.33 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 34344.91 पर बंद हुआ है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 106.35 प्वाइंट घटकर 10430.35 पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में आज पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है, सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में आई है जो 3.74 प्रतिशत घटकर 3458.35 पर बंद हुआ है। तमिलनाडू में स्टरलाइट के प्लांट को लेकर बढ़े तनाव की वजह से आज पूरे मेटल इंडेक्स पर दबाव आया है। मेटल इंडेक्स के अलावा मीडिया इंडेक्स में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है।
हालांकि सरकारी बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह से पीएसयू बैंक इंडेक्स में आज उछाल आया है। सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा बढ़त आईडीबीआई, आंध्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ही शेयर रहा है, इसके अलावा निफ्टी पर टेक महिंद्रा, सिप्ला और यूपीएल के शेयरों में ज्यादा उछाल आया है।
हालांकि आज बाजार में ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेदांत, टाटा स्टील, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल और बजाज फाइनेंस के शेयर रहे।