नई दिल्ली। निवेशकों द्वारा सतर्क रुख अपनाने से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिली। एशियाई बाजारो से मिले जुले संकेत मिलने की वजह से घरेलू बाजार में आज सतर्कता देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ, और निफ्टी 5 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के दौरान अधिकांश समय प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में रहे, वहीं गिरावट भी सीमित रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 566 अंक के दायरे में रहा, कारोबार के दौरान इसमें अधिकतम गिरावट 99 अंक की रही, वहीं अधिकतम बढ़त 467 अंक की दर्ज हुई है।
सोमवार से देश के कई हिस्सों में कारोबारी गतिविधियों में छूट दी गई है, इसके साथ ही दुनियाभर के कई हिस्सों में भी लॉकडाउन में राहत के ऐलान किये गए हैं। चीन ने आज ही प्रमुख दरों में कटौती कर अर्थव्यवस्था को राहत देने की कोशिश की है। निवेशकों के मुताबिक अगर कोरोना के मामलों में गिरावट जारी रहती है तो ये राहत कदम बाजार में मजबूती ला सकते हैं, हालांकि छूट के बाद कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो एक बार फिर दबाव बढ़ जाएगा। अगले संकेतों के इंतजार में निवेशकों ने बाजार में दूरी बनाए रखी
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में देखने को मिली है, पीएसयू बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, आईटी सेक्टर और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में भी करीब 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। राहत की उम्मीद के बीच रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में भी आधा फीसदी से ज्यादा बढ़त रही। दूसरी तरफ मेटल स्टॉक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है। और एफएमसीजी सेक्टर 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है।
वहीं नतीजों से पहले इंफोसिस में करीब 4 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल सकती है। शेयर सेंसेक्स स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले स्टॉक्स रहा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी में भी 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं एक्सिस बैंक 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।