Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर हुए बंद

बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर हुए बंद

वैश्विक संकेतों में सुधार तथा मुद्रास्फीति में कमी के आंकड़ों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 30 अंक सुधरकर 27,673.60 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : October 14, 2016 21:17 IST
बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर हुए बंद
बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 30 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर हुए बंद

मुंबई। वैश्विक संकेतों में सुधार तथा मुद्रास्फीति में कमी के आंकड़ों के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 30 अंक सुधरकर 27,673.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स कल की भारी गिरावट से तो उबर गया लेकिन मिले जुले तिमाही परिणामों के कारण उसका लाभ कम रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 27,712.22 अंक पर मजबूती से खुला। कारोबार के दौरान यह 27,763.54 तक चढ़ने के बाद यह मुनाफा काटने के लिए चली बिकवाली के दबाव में आ गया और 27,548.18 अंक तक लुढ़का। हालांकि अंतत: यह 30.49 अंक का सुधार दिखाता हुआ 27,673.60 अंक पर बंद हुआ। चौतरफा बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स कल 439.23 अंक लुढ़का था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 10.05 अंक चढ़कर 8,583.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8604.45 और 8549.80 अंक के दायरे में रहा।

सरकार ने निकाला त्‍यौहारों में महंगाई न बढ़ने का फॉर्मूला, देशभर में पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिये बिकेंगी सस्‍ती दालें

  • साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 387.54 अंक कमजोर हुआ, जबकि निफ्टी में इस दौरान 114.20 अंक की गिरावट आई।
  • लिवाली समर्थन के चलते गेल, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, आरआईएल, पावरग्रिड, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, सिप्ला, सनफार्मा, एनटीपीसी व एक्सिस बैंक का शेयर चढ़कर बंद हुआ।
  • वहीं बिकवाली के कारण इंफोसिस के साथ-साथ एचयूएल, एचडीएफसी, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिहंद्रा व कोल इंडिया का शेयर टूटा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement