नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 27,236 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक गिरकर 8398 पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े : अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा
बाजार की नजरें अब बजट के ऐलानों पर टिकीं
- सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी का कहना है कि बजट में बड़े एलानों की उम्मीद में बाजार में मजबूती बनी रहेगी।
- बैंक निफ्टी पर भी उनका बुलिश नजरिया है। वहीं स्टील, एनबीएफसी, हाउसिंग फाइनेंस पर वे पॉजिटिव है।
- इसके अलावा बैंक, फर्टिलाइजर और लॉजिस्टिक्स शेयरों पर भी उनका सकारात्मक नजरिया बना हुआ है।
- सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी का कहना है कि सीपीएसई ईटीएफ इश्यू में जरुर पैसे लगाने चाहिए।
- इस इश्यू में रिटेल इंवेस्टर्स को 5 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़े: महज 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 32 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न, आपके पास अभी भी है मौका
दिन भर बेहद सीमित दायरे में रहा कारोबार
- अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी।
- सेंसेक्स 50 और निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ खुले थे।
- हालांकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 27381.43 का और निफ्टी ने 8441 का ऊपरी स्तर छुआ।
- वहीं, कमजोरी के दौरान निफ्टी 8378.3 तक टूटा और सेंसेक्स ने 27180 तक गोता लगाया।
यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- मिडकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल देखने को मिला है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
- वहीं, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव दिखा है।
- निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 19,067 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो शेयरों में भी थोड़ा दबाव देखने को मिला है।
- हालांकि एफएमसीजी, आईटी और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।
- निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर बंद हुआ है।
यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा