मुंबई। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार एक फरवरी को आम बजट में नोटबंदी के असर को कम करने के लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के वास्ते कई अच्छे कदमों की घोषणा कर सकती है। इस वजह से सोमवार को निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.97 अंकों की गिरावट के साथ 26,990.93 पर खुला और 82.84 अंकों या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,117.34 पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 26,963.58 और 27,167.79 अंक के दायरे में रहा।
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 274.10 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.15 अंक सुधरकर 8,391.50 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 8,404.15 व 8327.20 अंक के दायरे में रहा।
- लिवाली समर्थन से टाटा स्टील, हिंडाल्को, नेशनल एल्युमिनियम, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, हिंदुस्तान जिंक, वेदांता लिमिटेड व एनएमडीसी का शेयर 5.75 प्रतिशत तक चढ़ा।
- गेल, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, लूपिन, आईटीसी लिमिटेड, एसबीआई, ओएनजीसी का शेयर लाभ में बंद हुआ।
- वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, डा रेड्डीज, आरआईएल, भारती एयरटेल, एनटीपीसी व सिप्ला का शेयर हानि के साथ बंद हुआ।
- बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई।
- मिडकैप 60.86 अंकों या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,583.89 पर और स्मॉलकैप 60.06 अंकों या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,761.01 पर बंद हुआ।
- बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही।
- सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (2.61 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.43 फीसदी), तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.99 फीसदी), वाहन (0.69 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी) शामिल रहे।
- बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टर – पूंजीगत वस्तुएं (0.56 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.52 फीसदी) और दूरसंचार (0.20 फीसदी) रहे।