Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एनएसई निफ्टी 9,900 के ऊपर हुआ बंद, सेंसेक्स 124 अंक मजबूत

एनएसई निफ्टी 9,900 के ऊपर हुआ बंद, सेंसेक्स 124 अंक मजबूत

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 41.95 अंक या 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 9,915.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,924.70 से 9,838 अंक के दायरे में रहा।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 21, 2017 18:22 IST
एनएसई निफ्टी 9,900 के ऊपर हुआ बंद, सेंसेक्स में आई 124 अंकों की मजबूती
एनएसई निफ्टी 9,900 के ऊपर हुआ बंद, सेंसेक्स में आई 124 अंकों की मजबूती

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 124 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही परिणाम बेहतर रहने तथा बोनस शेयर जारी करने की घोषणा से निवेशकों में उत्साह के बीच यह मजबूती आई।

इसके अलावा विप्रो और इंडियन बैंक की मजबूत आय से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा। विप्रो द्वारा शेयर पुर्नखरीद के लिए 11,000 करोड़ रुपए के प्रावधान करने संबंधी खबरों ने भी बाजार में जान फूंकी।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 124.49 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,028.89 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 50.95 अंक की गिरावट आई थी। बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.76 प्रतिशत मजबूत हुआ।

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 41.95 अंक या 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 9,915.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,924.70 से 9,838 अंक के दायरे में रहा। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 8.14 अंक या 0.02 प्रतिशत तथा निफ्टी 28.90 अंक या 0.29 प्रतिशत मजबूत हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्वसिेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, जियो के मौजूदा विस्तार तथा अनूठी योजनाओं से बाजार में उत्साह रहा, तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो का शेयर सर्वाधिक 6.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। कंपनी का तिमाही परिणाम बेहतर रहने से शेयर में मजबूती आई। कंपनी निदेशक मंडल ने 11,000 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी।

जिन अन्य प्रमुख शेयरों में अच्छी तेजी आई, उसमें कोल इंडिया (2.66 प्रतिशत), कोटक बैंक (1.90 प्रतिशत), टीसीएस (1.87 प्रतिशत) तथा इंफोसिस (1.11 प्रतिशत) शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं सालाना आम बैठक में 4जी फीचर फोन पेश किये जाने की घोषणा से दूरसंचार कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ा। सर्वाधिक नुकसान में भारती एयरटेल रही और यह 2.05 प्रतिशत नीचे आया। आइडिया सेल्यूलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 3.32 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement