नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन सुस्त कारोबार करते नजर आए। गुरुवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 151 अंक के दायरे में कारोबार करने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। FMCG, ऑटो, फार्मा और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी का सहारा बाजार को मिला। जबकि, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल कंपनियों के शेयरों की बिकवाली ने बाजार पर दिन-भर दबाव बनाने का काम किया। अंत में BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंक की मामूली गिरावट के साथ 31137 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक गिरकर 9616 के स्तर पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा
मिडकैप शेयरों में जोश
मिडकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। गुरुवार के सत्र में क्रॉम्टन ग्रीव्स, रिलायंस कॉम्युनिकेशंस, एमआरएफ, ग्लेनमार्क और भारत फोर्ज का शेयर 5-3 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
लॉन्ग टर्म में मिलेंगे अच्छे रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ बोथरा के अनुसार पिछले एक साल से लगातार घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान है और बाजार ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। जिसके चलते बाजार में थोड़ी करेक्शन या मुनाफावसूली हावी होना स्वाभाविक होता है। अगर निवेशक तेजी के इस बाजार में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश करें तो बाजार बेहतर रिटर्न दे सकता है।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून ऐसे डालता है आपकी जेब पर असर, अच्छी बारिश से आपको होते हैं ये 6 फायदे
मूडीज ने कहा-कर्ज का बोझ घटने पर सुधर सकती है भारत की क्रेडिट रेटिंग
मूडीज ने जीएसटी लागू होने के बाद इकोनॉमी में सुस्ती की आशंका को खारिज कर दिया है। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि जीएसटी से छोटी अवधि में भी इकोनॉमी पर ज्यादा असर नहीं होगा। वहीं लंबी अवधि में इकोनॉमी को खासा फायदा होगा। मूडीज का कहना है कि सरकार के एनपीए सुलझाने की पहल अगर सफल होती है कर्ज का बोझ घटेगा। जिससे देश की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार होगा।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
प्रेस्टीज एस्टेट्स
सिटी ने प्रेस्टीज एस्टेट्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 195 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए तय किया है। सीएलएसए ने प्रेस्टीज एस्टेट्स पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 318 रुपये प्रति शेयर तय किया है।ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता
HDIL
मैक्वायरी ने एचडीआईएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 100 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
थर्मैक्स
डॉएश बैंक ने थर्मैक्स पर लक्ष्य 750 रुपए से बढ़ाकर 850 रुपए तय किया गया है।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान
यूनाइटेड स्पिरिट्स
सीएलएसए ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर बिकवाली की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1400 रुपए से बढ़ाकर 1600 रुपए तय किया है।
ब्रिटानिया
सिटी ने ब्रिटानिया पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3700 रुपए से बढ़ाकर 3950 रुपए तय किया है।