नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 87 अंक चढ़ गया। अमेरिका और चीन के बीच आंशिक रूप से व्यापार करार की खबर के बीच बाजार धारणा में सुधार हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 448 अंक तक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 87.39 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,214.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,513.69 से 38,066.13 अंक के दायरे में रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.10 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,341.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 5.32 प्रतिशत का लाभ रहा। ओएनजीसी का शेयर 4.73 प्रतिशत चढ़ गया। अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और टीसीएस लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर इंफोसिस का शेयर 3.68 प्रतिशत टूट गया। कंपनी का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटा है। बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी और कोटक बैंक के शेयर 2.37 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब चीन के साथ व्यापार करार के पहले चरण के उल्लेखनीय दौर में पहुंच गया है। इससे भी शेयर बाजारों की धारणा को बल मिला।
चीन के शंघाई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में उल्लेखनीय लाभ दर्ज हुआ। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायादा 2.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.14 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।