Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 80 अंक कमजोर होकर 36,644 पर हुआ बंद, निफ्टी में रही आज स्थिरता

सेंसेक्स 80 अंक कमजोर होकर 36,644 पर हुआ बंद, निफ्टी में रही आज स्थिरता

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.25 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ से स्थिर रुख के साथ 10,847.90 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 05, 2019 17:04 IST
Sensex ends 80 pts lower; bank, IT stocks drag
Photo:SENSEX ENDS 80 PTS LOWER;

Sensex ends 80 pts lower; bank, IT stocks drag

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 80 अंक टूट गया। मुख्य रूप से बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। हालांकि, वाहन कंपनियों के शेयर सुधर गए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 174 अंक तक चढ़ने के बाद इस स्तर पर टिक नहीं पाया और अंत में 80.32 अंक या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 36,644.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,898.99 अंक से 36,541.88 अंक के दायरे में ऊंपर नीचे होता रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.25 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ से स्थिर रुख के साथ 10,847.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, टेकएम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.67 प्रतिशत तक नीचे आए।

वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, यस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, टाटा स्टील और बजाज ऑटो में 7.81 प्रतिशत का लाभ रहा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संकट में फंसे वाहन उद्योग को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। गडकरी ने कहा है कि वह माल एवं सेवा कर में कटौती के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात करेंगे। इससे वाहन कंपनियों के शेयरों में सुधार देखा गया। गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार की पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं है।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख बुनियादी अनुसंधान (निवेश सेवाएं)-एवीपी इक्विटी शोध नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हांगकांग में विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक को वापस लिए जाने और अमेरिका और चीन के बीच अक्टूबर में एक और दौर की व्यापार वार्ता पर सहमति बनने से बाजार यहां सकारात्मक रुख के साथ खुले। हालांकि, क्रिसिल द्वारा सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने से दोपहर के कारोबार में बाजार नीचे आ गए।

उन्होंने कहा कि बाजार को सरकार से कुछ और नीतिगत घोषणाओं का इंतजार है। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 71.88 प्रति डॉलर पर था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement