Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स में 529 और निफ्टी में 148 अंक की बढ़त, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी

सेंसेक्स में 529 और निफ्टी में 148 अंक की बढ़त, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी

आज फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स 1.81 फीसदी, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.74 फीसदी, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 1.22 फीसदी और ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 24, 2020 16:13 IST
बाजार में बढ़त जारी
Photo:GOOGLE

बाजार में बढ़त जारी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मिले झटके से उबरते दिखाई दे रहे हैं। बाजार में आज भी बढ़त देखने को मिली है। आज की बढ़त के साथ सेंसेक्स एक बार फिर 47 हजार के स्तर के करीब पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 13750 के स्तर के करीब बंद हुआ है। गुरुवार के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली है।

कैसा रहा आज का कारोबार

गुरुवार के कारोबार में बाजार में बढ़त का रुख रहा, हालांकि कारोबार के दौरान एक वक्त बाजार में हल्की गिरावट भी दर्ज हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 47053 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि इंडेक्स के अब तक सबसे ऊंचे स्तर से कुछ अंक ही नीचे था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529 अंक की बढ़त के साथ 46974 के स्तर पर और निफ्टी 148 अंक की बढ़त के साथ 13749 के स्तर पर बंद हुआ।  

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन

आज के कारोबार में फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स 1.81 फीसदी, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.74 फीसदी, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 1.22 फीसदी और ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ आईटी सेक्टर इंडेक्स में 0.66 फीसदी की गिरावट रही है। आईटी सेक्टर में लगातार 2 दिन से तेज बढ़त का रुख था, जिसके बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली है।

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

निफ्टी में शामिल 32 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी में शामिल 21 स्टॉक्स का दिन का रिटर्न निफ्टी के रिटर्न (1.09 फीसदी की बढ़त) से भी ज्यादा रहा। इसमें से भी 8 स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में टाटा मोटर्स 3.9 फीसदी, सन फार्मा 3.18 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.84 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.53 फीसदी बढ़कर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में इंफोसिस 1.25 फीसदी, विप्रो 0.97 फीसदी और नेस्ले इंडिया 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement