Saturday, September 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बैंकिंग और ऑटो शेयरों में लौटी खरीदारी, सेंसेक्‍स 461 अंक की तेजी के साथ हुआ 34,493 पर बंद

बैंकिंग और ऑटो शेयरों में लौटी खरीदारी, सेंसेक्‍स 461 अंक की तेजी के साथ हुआ 34,493 पर बंद Read In English

घटे भाव पर खरीदारी बढ़ने से शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार बढ़त दर्ज की गई और सेंसेक्स 461 अंक ऊपर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 10, 2018 23:45 IST
BSE Sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

BSE Sensex

मुंबई। घटे भाव पर खरीदारी बढ़ने से शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार बढ़त दर्ज की गई और सेंसेक्स 461 अंक ऊपर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए में सुधार आने से बाजार में तेजी का रुख रहा। निवेशकों ने बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली पर जोर रखा। 

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 34,493.21 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह तेजी से बढ़ता हुआ 34,858.35 अंक तक चला गया और अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिन के मुकाबले 461.42 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,760.89 अंक पर बंद हुआ। 

व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक एक बार फिर से 10,400 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी कारोबार की समाप्ति पर 159.05 अंक यानी 1.54 प्रतिशत बढ़कर 10,460.10 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह ऊंचे में 10,482.35 अंक तक चढ़ गया था। लिवाली बढ़ने से सत्र के दौरान ज्यादातर शेयरों में बढ़त का रुख रहा। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में 175 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।

पिछले कुछ सत्रों में डॉलर के मुकाबले रुपए के लगातार गिरने और रिकॉर्ड निचले स्तर तक जाने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निकालने से शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। नकदी संकट में उलझी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सहारा देने के लिए स्टेट बैंक के आगे आने से बाजार में धारणा बेहतर हुई। स्टेट बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की 45,000 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदने की घोषणा की है। इससे इन कंपनियों को नकदी समर्थन प्राप्त होगा। 

रिजर्व बैंक भी बाजार में नकदी बढ़ाने का उपाय करेगा। केंद्रीय बैंक 11 अक्टूबर को बाजार से 12,000 करोड़ रुपए के सरकारी बांड की खरीदारी करेगा ताकि बाजार में त्यौहारों के लिए नकदी उपलब्ध कराई जा सके। घटे भाव पर लिवाली से आज मारुति सुजूकी, टाटा स्टील, यस बैंक और स्टेट बैंक के शेयरों में सुधार रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement