नई दिल्ली। बेहतर बिक्री आंकड़ों की मदद से ऑटो सेक्टर में आई खरीद और दिग्गज स्टॉक्स में बढ़त की मदद से शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुए। सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 364 अंक की बढ़त के साथ 52951 के स्तर पर और निफ्टी 122 अंक की बढ़त के साथ 15885 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
कहां मिला निवेशकों को फायदा
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा फायदा बढ़त रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स 4.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 1.56 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 1.34 प्रतिशत, आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.06 प्रतिशत, सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.84 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बाकी सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में भी बढ़त रही, हालांकि ये बढ़त आधा प्रतिशत से कम रही। वहीं ब्रॉड मार्केट सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त मिडकैप में देखने को मिली। मिडकैप 50 में 1.57 प्रतिशत, मिडकैप 100 में 1.56 प्रतिशत और मिडकैप 150 में 1.32 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी में शामिल 37 स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा बढ़ने वालों में टाइटन 3.58 प्रतिशत, श्री सीमेंट 3.52 प्रतिशत और बीपीसीएल 3.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट यूपीएल में दर्ज हुए, स्टॉक 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील में 1.49 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 0.62 प्रतिशत की गिरावट रही। गिरावट दर्ज करने वाले बाकी सभी स्टॉक्स का नुकसान आधा प्रतिशत से कम रहा।
क्यों आई बाजार में बढ़त
बाजार में बढ़त ऑटो सेक्टर के बेहतर सेल्स आंकड़ों के बाद सेक्टर में खरीद के साथ साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी सेक्टर के दिग्गजों में बढ़त की वजह से दर्ज हुई। आज इंडेक्स को बढ़ाने मे सबसे ज्यादा योगदान आरआईएल, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक का रहा। इंडेक्स पर सबसे ज्यादा असर रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 1.77 प्रतिशत की तेजी रही, वहीं टीसीएस 1.59 प्रतिशत, इंफोसिस 1.31 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.88 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.69 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: 4 अगस्त को खुलेंगे कमाई के 4 मौके, यहां पढ़ें पूरी जानकारी