Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 160 अंक की मजबूती के साथ 38,896 अंक पर हुआ बंद, निफ्टी में आया 35 अंक का उछाल

सेंसेक्स 160 अंक की मजबूती के साथ 38,896 अंक पर हुआ बंद, निफ्टी में आया 35 अंक का उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,588.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 11,618.40 - 11,532.30 अंक के दायरे में रहा। सें

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 15, 2019 17:42 IST
Sensex ends 160 pts higher, Infosys soars 7 pc- India TV Paisa
Photo:SENSEX ENDS 160 PTS HIGHE

Sensex ends 160 pts higher, Infosys soars 7 pc

मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में तेजी तथा वृहत आर्थिक परिदृश्य को लेकर अच्छे संकेतों से स्थानीय बाजारों में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 160 अंक लाभ में बंद हुआ। कारोबार के दौरान 327 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 160.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,896.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,023.97 तथा नीचे में 38,696.60 अंक तक गया। 

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,588.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 11,618.40 - 11,532.30 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंफोसिस का शेयर रहा। शुक्रवार शाम को घोषित कंपनी का वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से यह शेयर 7.20 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी का लाभ जून तिमाही में 5.3 प्रतिशत बढ़ा जो उम्मीद से बेहतर है। साथ ही उसने चालू वित्त वर्ष के लिए आय की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया है।

प्रतिद्वंद्वी कंपनी टीसीएस का शेयर भी 1.77 प्रतिशत मजबूत हुआ। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, टेक महिंद्रा, मारुति, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी रहे। इनमें 3.61 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एसबीआई तथा हीरो मोटो कार्प में 2.28 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

इंफोसिस में तेजी के अलावा थोक मुद्रास्फीति में गिरावट का भी बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा। जून में थोक महंगाई दर घटकर 2.02 प्रतिशत पर आ गई, जो 23 महीने का न्यूनतम स्तर है। 

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement