नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली। हालांकि विदेशी और घरेलू संकेतों के दबाव में रिकवरी सीमित ही रही और प्रमुख इंडेक्स पिछले स्तरों के करीब बंद हुए। सीमित बढ़त के साथ हफ्ते के अंत में सेंसेक्स 38 हजार और निफ्टी 11200 के स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब रहे। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 15 अंक की बढ़त के साथ 38041 के स्तर पर और निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ के साथ 11214 के स्तर पर बंद हुआ। कल की गिरावट के बाद शुक्रवार को सरकारी बैंक सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने में सफल रहे।
दुनियाभर के बाजारों से आज संकेत मिले जुले रहे हैं। चीन से एक्सपोर्ट में तेज बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि अमेरिका द्वारा चीन की टेक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के संकेतों के बाद चीन के बाजार करीब 2 फीसदी तक टूट गए। वहीं जापान के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है। अगले कुछ दिनों में चीन और अमेरिका के बीच कारोबारी युद्ध बढ़ने की आशंका से चीन के कारोबारी आंकड़ों का निवेशकों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। जिससे बाजार में दबाव दिखा। हालांकि आज भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई बढ़त से इंडेक्स को रिकवरी में मदद मिली और प्रमुख इंडेक्स शुरुआती गिरावट के बाद हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली। इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं मेटल और निजी सेक्टर के बैंकों के इंडेक्स में 0.85 फीसदी के करीब की बढ़त दर्ज हुई। ऑटो सेक्टर, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स करीब 0.6 फीसदी बढ़े। दूसरी तरफ आईटी सेक्टर में 1.06 फीसदी, फार्मा सेक्टर में 0.66 फीसदी और रियल्टी सेक्टर में 0.34 फीसदी की गिरावट रही है।