मुंबई। घरेलू एवं वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच वाहन, धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.15 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 37,641.27 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ऊंचे में 37,731.51 अंक और नीचे में 37,449.69 अंक तक आया।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 11,105.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 11,141.75 अंक और नीचे में 11,049.50 अंक तक गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 8.87 प्रतिशत की बढ़त रही।
इसके बाद टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, वेदांता और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयरों में 3.86 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, कोटक बैंक, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक में 3.58 प्रतिशत तक की गिरावट रही। रिजर्व बैंक से सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए की पूंजी हस्तांतरित करने के फैसले पर निवेशकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इससे पूंजी उपलब्धता की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। इसके अलावा, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिए जाने की उम्मीदों से भी बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार को वैश्विक बाजारों से भी समर्थन मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू होगी। इससे वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहा।