नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर पर कायम रहा और अंत में 2.80 अंक (0.03 प्रतिशत) के लाभ से 9,316.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,338.95 से 9,307.70 अंक के दायरे में रहा। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने मुनाफा काटा। फ्रांस के राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद उन्हें अब अगले संकेतक का इंतजार है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कंपनियों के बेहतर नतीजे, सरकार के सुधारों और बेहतर घरेलू प्रवाह से बाजार में तेजी कायम है। उन्होंने कहा कि भरोसे की कमी कर वजह से निवेशक मुनाफा काट रहे हैं। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 542.47 करोड़ रुपए के शे बेचे। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 प्रतिशत लाभ में रहा, शंघाई कम्पोजिट 0.06 प्रतिशत बढ़ा। जापान के निक्की में हालांकि 0.26 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। स्मॉलकैप में 0.53 प्रतिशतज और मिडकैप में 0.19 प्रतिशत का लाभ रहा।